जामताड़ा. सऊदी अरब स्थित मक्का मदीना जाना हर मुसलमानों का सपना होता है. हर वर्ष लाखों की संख्या में देश भर के मुसलमान वहां जाते हैं. गुरुवार को जामताड़ा प्रखंड के पाकडीह गांव के मो फखरुद्दीन हज के लिए मक्का मदीना रवाना हुए. गुरुवार जामताड़ा रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस से कोलकाता के लिए रवाना हुए और वहां से हवाई मार्ग से मक्का मदीना के लिए रवाना होंगे. मो फखरुद्दीन को विदा करने के लिए बड़ी संख्या में लोग रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. इस दौरान चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, उनके रिश्तेदार और परिचित के अलावे शहर के लोग भी मौजूद रहे. लोगों ने गले मिलकर उन्हें हज के लिए रवाना किया. हज पर जाने वाले मो फखरुद्दीन ने कहा कि अल्लाह की इबादत के लिए यह सफर हो रहा है. हज अल्लाह पाक के तरफ से ऐसा नेमत है, जिसके करने से इंसान के पाप गुनाह धूल जाते हैं. हज करने से इंसान पाक और पवित्र हो जाता है. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि बबलू खान, नूर अली खान, माज आलम, शमशेर आलम, आकाश कुमार, अरसद अंसारी, जाहिद हुसैन, रबीउल खान आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है