प्रतिनिधि, खूंटी : मुरहू प्रखंड के बालो गांव में रविवार को सरना धर्म सोतोः समिति के शाखा का स्थापना दिवस सह सरना धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर लुथड़ू मुंडा, विश्राम मुंडा, मंगरा बारजो की अगुवाई में सरना स्थल में पूजा-पाठ कर सुख-शांति और खुशहाली की कामना की गयी. इस अवसर पर धर्मगुरु बुधराम सिंह मुंडा ने कहा कि सिंगबोंगा की स्तुति से हमारी आत्मा में भक्ति और श्रद्धा बढ़ती है. समाज में प्रेम व भाईचारा की भावना पनपती है. उन्होंने आगे कहा कि भगवान के सामने सब बराबर हैं. हमें सदा धर्म के रास्ते पर चलना चाहिए और समाज में प्रेम और भाईचारा के साथ रहना चाहिए. सिंगबोंगा की स्तुति के साथ-साथ मनुष्य, जीव-जंतु व सारी सृष्टि का सम्मान करना ही सरना धर्म का मूल सिद्धांत है. धर्मगुरु बगराय मुंडा ने कहा कि हमारे महापुरुषों ने अपने मूल धर्म को संगठित कर जिस समृद्ध समाज की कल्पना की, वह आज भी अधुरी है. वे न केवल धर्म-संस्कृति को बचाने के लिए संघर्ष किया, बल्कि जल-जंगल-जमीन की रक्षा के लिए संघर्ष करते रहे. आज हम उसी धर्म-संस्कृति व जल-जंगल-जमीन की संरक्षण के लिए ही सरना धर्म कोड की मांग कर रहे हैं. अतः सरना कोड के लिए महापुरुषों से संकल्प लेकर डटकर संघर्ष करना चाहिए. इस कार्यक्रम में जिप अध्यक्ष मसीह गुड़िया, मादू बारला, डॉ सीताराम मुंडा, बिरसा कंडीर, करमू हेंबरोम, मुंडा, बिरसा तोपनो, चोंगे मुंडा, किरण मुंडा, दुलारी बारला, सुनील गुड़िया, सुमित गुड़िया ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम में तोरपा, तपकारा, कमडारा, खूंटी, मुरहू, बंदगांव, गुमला, रांची सहित अन्य स्थानों से लोग पहुंचे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है