Loading election data...

हंसकूप रुद्राश्रम में श्री श्री 108 महारुद्र यज्ञ आयोजन

संवाददाता,देवघर स्थानीय हंसकूप रुद्रा आश्रम में आयोजित श्रीश्री 108 महारुद्र यज्ञ सह श्री मद्भागवत भक्ति ज्ञान यज्ञ में निरंतर भक्ति की धारा प्रवाहित हो रही है. इसका

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2024 6:34 PM

संवाददाता,देवघर स्थानीय हंसकूप रुद्रा आश्रम में आयोजित श्रीश्री 108 महारुद्र यज्ञ सह श्री मद्भागवत भक्ति ज्ञान यज्ञ में निरंतर भक्ति की धारा प्रवाहित हो रही है. इसका आयोजन वेद विद्यालय , बिलासी टाऊन के तत्वावधान में आचार्य राम नारायण पंडित, बृजेन्द्र नाथ नरौने एवं रवि महाराज के दिशा निर्देश में हो रहा है. इस यज्ञ के यजमान उदय नारायण पंडित (सपत्निक) हैं. प्रतिदिन शाम छह से रात नौ बजे तक पंडित चैतन्य देव मिश्र के द्वारा संगीतमय भागवत कथा का वाचन हो रहा है. कथा के यजमान केशव मिश्र हैं. भागवत कथा में भजन गायक के रूप में अभिषेक सूर्य, गोपाल जी , तबला पर झलक मिश्र, ऑर्गन पर मोहन और पैड पर श्रीनाथ मौजूद रहते हैं. यज्ञ एवं भागवत कथा शनिवार तक चलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version