संवाददाता, पटना पटना नगर निगम में होल्डिंग टैक्स करने में 96573 लोगों ने अभी तक पांच प्रतिशत छूट का लाभ उठाया है. इसमें सरकारी व गैर सरकारी संस्थान शामिल हैं. पटना नगर निगम को अप्रैल व मई माह में होल्डिंग टैक्स व कचरा शुल्क से 26 करोड़ राशि मिली है. इसमें 55892 लोगों ने ऑनलाइन होल्डिंग टैक्स व कचरा शुल्क जमा किया है. इससे निगम को 12 करोड़ की राशि मिली है. पिछले वित्तीय वर्ष अप्रैल व मई की अपेक्षा इस बार लगभग छह करोड़ अधिक राशि मिली है. पिछले साल अप्रैल व मई माह में 20.98 करोड़ राशि मिली थी. पिछले साल 41989 लोगों ने पांच प्रतिशत की छूट का लाभ लिया था. इसमें 15517 लोगों ने ऑनलाइन होल्डिंग टैक्स जमा किया था. इससे निगम को लगभग पांच करोड़ राशि मिली थी. होल्डिंग टैक्स जमा करने में छूट का लाभ 30 जून तक मिलेगा : होल्डिंग टैक्स जमा करने में पांच प्रतिशत छूट का लाभ 30 जून तक मिलेगा. निगम में होल्डिंग टैक्स का भुगतान करने वाले लोगों में ऑनलाइन भुगतान करने की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. लोग अब घर बैठे ही होल्डिंग टैक्स का भुगतान निगम के विभिन्न सुविधाओं का लाभ उठाते हुए कर रहे हैं. पटना नगर निगम द्वारा पहली बार क्यूआर कोड लगे हुए डिमांड वार्डों में भेजे गए है. नगर निगम कर्मी घर- घर जाकर लोगों से होल्डिंग टैक्स का भुगतान करवाएंगे. यह डिमांड हर व्यक्ति के टैक्स के अनुसार तैयार किया गया है. क्यूआर कोड को स्कैन करते ही लोगों को अपनी बकाया राशि की जानकारी मिल जायेगी.इसके बाद ऑनलाइन किसी भी एप के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं. इसके साथ ही पटना नगर निगम की वेबसाइट व टैक्स काउंटर पर राशि जमा करने की सुविधा नौ बजे से शाम सात बजे तक दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है