शराब की होम डिलीवरी करनेवाला सिंडिकेट ध्वस्त, चोरी की 17 बाइकें व लाखों की शराब जब्त
Home delivery syndicate of liquor busted, 17 stolen bikes, liquor worth lakhs seized
गोपालगंज. होली से पहले गोपालगंज पुलिस ने शराब की होम डिलीवरी करनेवाले सिंडिकेट को ध्वस्त कर दिया. पुलिस ने शराब की होम डिलीवरी में लगी चोरी की 17 बाइकों के साथ लाखों रुपये की विदेशी शराब बरामद की है. गुरुवार की आधी रात को सैप जवानों के साथ जादोपुर थाने की पुलिस ने गंडक नदी के रामपुर टेंगराही घाट पर छापेमारी के बाद सफलता पायी है. हालांकि शराब माफिया और तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर नदी में छलांग लगाकर फरार हो गये. पुलिस ने करीब 500 लीटर शराब जब्त की है, जिसे यूपी से नाव से तस्करी कर लायी गयी थी. पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि सूचना मिली कि थी गंडक नदी के रास्ते उत्तर प्रदेश से शराब की बड़ी खेप जादोपुर थाना क्षेत्र के रामपुर टेंगराही घाट पर पहुंची हुई है. इनपुट मिलने के बाद सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में एसआइटी गठित कर अर्धसैनिक बलों के साथ छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान चोरी की 17 बाइकें और उसपर लोड विदेशी शराब बरामद की गयी. पुलिस की छापेमारी के दौरान तस्कर और माफिया फरार हो गये. पुलिस कप्तान ने बताया कि बाइक से शराब को शहर के अलग-अलग ठिकानों पर होम डिलीवरी करनी थी, लेकिन पुलिस ने छापेमारी कर शराब तस्करों के मंसूबों को नाकाम कर दिया. वहीं, इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर फरार हुए शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. बता दें कि होली में शराब की तस्करी करने के लिए शराब तस्कर अमादा हैं और तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. हालांकि पुलिस भी इन तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. एसपी का साफ कहना है कि शराब तस्करों को किसी भी कीमत पर पनाह नहीं दिया जायेगा. नदी मार्ग से लेकर सड़क मार्ग तक पुलिस टीम शराब तस्करी रोकने के लिए कड़ी निगरानी रख रही है और वाहनों की जांच कर छापेमारी कर रही है.