हॉकी प्रतियोगिता का उदघाटन
खूंटी. मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को बिरसा मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता का शुभारंभ उपायुक्त
खूंटी.
मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को बिरसा मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता का शुभारंभ उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने किया. उन्होंने कहा कि जयपाल सिंह मुंडा ने न केवल हॉकी के क्षेत्र में देश का गौरव बढ़ाया, बल्कि समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए काम किया. वह पहले ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्होंने ओलिंपिक में स्वर्ण पदक हासिल किया और देश का नाम रौशन किया. उन्होंने युवाओं से उनके आदर्शों को अपनाने और खेलों के प्रति रुचि बढ़ाने का आग्रह किया. पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने कहा कि जीवन में कुछ भी असंभव नहीं, अपनी क्षमता को पहचानें. देश व क्षेत्र को आगे ले जाने के लिए हमें जयपाल सिंह मुंडा से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है. उप विकास आयुक्त श्याम नारायण राम ने कहा कि खिलाड़ी उनसे प्रेरणा लें और क्षेत्र का नाम रौशन करें. प्रतियोगिता में बालक के सात और बालिकाओं के छह टीमों ने हिस्सा लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है