होटल संचालक के घर व दुकान से अंग्रेजी शराब जब्त, एक गिरफ्तार
तेतुलमारी. आबकारी विभाग, तेतुलमारी व अंगारपथरा पुलिस ने संयुक्त रूप से शनिवार की देर शाम तेतुलमारी थाना क्षेत्र के वेस्ट मोदीडीह में दो जगह छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध
तेतुलमारी.
आबकारी विभाग, तेतुलमारी व अंगारपथरा पुलिस ने संयुक्त रूप से शनिवार की देर शाम तेतुलमारी थाना क्षेत्र के वेस्ट मोदीडीह में दो जगह छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है. टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर धनबाद ले गयी. टीम ने गुप्त सूचना वेस्ट मोदीडीह पार्किंग स्थल के समीप यादव होटल में छापेमारी की, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला. इसके बाद टीम होटल मालिक के वेस्ट मोदीडीह 40 नंबर स्थित आवास पर छापेमारी की, जहां भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की गयी. इसके अलावा वेस्ट मोदीडीह कोलियरी कार्यालय के समीप एक दुकान से ढाई पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की गयी. पुलिस ने दुकान संचालक को गिरफ्तार कर थाना ले गयी. छापेमारी में तेतुलमारी थानेदार लव कुमार चौधरी, अंगारपथरा ओपी प्रभारी वीडी विधाता के अलावा उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है