हरियाणा में अंडर 19 बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल होगी शिवानी
प्रतिनिधि, मधेपुरा राष्ट्रीय स्तर के एसजीएफआव अंडर 19 बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के लिए बिहार के 12 सदस्य टीम में मधेपुरा की शिवानी कुमारी को शामिल किया गया है. वह हरियाणा
प्रतिनिधि, मधेपुरा राष्ट्रीय स्तर के एसजीएफआव अंडर 19 बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के लिए बिहार के 12 सदस्य टीम में मधेपुरा की शिवानी कुमारी को शामिल किया गया है. वह हरियाणा के भिवानी में सात से 11 दिसंबर तक होने वाले प्रतियोगिता में मधेपुरा का प्रतिनिधित्व करेगी. यह जानकारी जिला कबड्डी संघ के संयोजक सह शारीरिक शिक्षा स्वास्थ्य अनुदेशक अरुण कुमार ने दी. उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा सह वरीय उपसमाहर्ता निकिता कुमारी ने कहा कि शिवानी मेधावी छात्रा है. मधेपुरा के खिलाड़ी मेहनती हैं, जिसका परिणाम सबों के सामने है. उन्होंने बताया कि शिवानी के चयनित होने पर जिला कबड्डी संघ के संरक्षक सह राजद जिलाध्यक्ष जयकांत यादव, जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार, पूर्व सचिव एथलेटिक्स संघ व जिला खेल प्रशिक्षक संत कुमार, पूर्व अध्यक्ष देवराज उर्फ अजीर बिहारी, कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष डाॅ अमिताभ कुमार, सुमित आनंद, सचिव रौशन कुमार, शारीरिक शिक्षा शिक्षक मनोज कुमार, रितेश रंजन, विमल कुमार भारती, कैलाश कुमार कौशल, अमरेंद्र कुमार अमर, विनय कुमार सिंह, गुलशन कुमार, प्रवीण कुमार, निशु कुमार सिन्हा, गौरी शंकर कुमार, रत्नेश कुमार, बंटी कुमार, सुगंध कुमार, सौरभ कुमार ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है