हर्ष फायरिंग मामले में जोरावरपुर पंचायत के मुखिया के विरूद्ध प्राथमिक दर्ज

फोटो-19 कैप्सन- आरोपित मुखिया सुधीर कुमार की फाइल फोटो. प्रतिनिधि, परबत्ता हर्ष फायरिंग मामले में पुलिस ने जोरावरपुर पंचायत के मुखिया के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 9:16 PM

फोटो-19 कैप्सन- आरोपित मुखिया सुधीर कुमार की फाइल फोटो. प्रतिनिधि, परबत्ता हर्ष फायरिंग मामले में पुलिस ने जोरावरपुर पंचायत के मुखिया के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस अब मुखिया को गिरफ्तारी के लिए तलाश कर रही है. थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि बीते गुरुवार की शाम सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर जोरावरपुर पंचायत के मुखिया सुधीर कुमार का शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. इस दौरान बाल बालाओं द्वारा भोजपुरी गीत पर डांस कर रहे थे. समारोह में दर्जनों लोग मौजूद थे. मुखिया भी लोगों के बीच बैठे हुए थे. अचानक मुखिया द्वारा अवैध बंदूक से फायरिंग कर दिया. समारोह में शामिल एक व्यक्ति ने वीडियो बना लिया है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखिया के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई. हर्ष फायरिंग को लेकर पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार कुशवाहा ने जांच की जिम्मेदारी एसडीपीओ गोगरी को सौंपा. जांच के उपरांत एसडीपीओ ने थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया. पुलिस निरीक्षक सह परबत्ता थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार के बयान पर थाना में कांड संख्या 170/2024 दर्ज किया गया. मुखिया की गिरफ्तारी को लेकर आवश्यक छापेमारी की जा रही है. पुलिस हथियार के स्वामी को भी तलाश रही है. पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version