15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर्षोल्लास की गयी मां सरस्वती की पूजा

प्रतिनिधि, खूंटी. जिले में सोमवार को धूमधाम से सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर पूजा-पंडाल बनाकर भव्य पूजा आयोजित की गयी. शहर के बड़ाइक

प्रतिनिधि, खूंटी. जिले में सोमवार को धूमधाम से सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर पूजा-पंडाल बनाकर भव्य पूजा आयोजित की गयी. शहर के बड़ाइक टोली स्थित लाह कोठी परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर पंडाल का निर्माण किया गया था. जहां भव्य प्रतिमा भी स्थापित की गयी. वहीं बड़ाइक टोली स्थित पूजा पंडाल भी आकर्षण का केंद्र रहा. इसके अलावा शहर तथा आसपास के क्षेत्र में जगह-जगह पर पूजा पंडाल बनाकर पूजा का आयोजन किया गया. वहीं विभिन्न कोचिंग, स्कूल सहित अन्य शिक्षण संस्थानों में भी प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. सरस्वती पूजा में बच्चों और विद्यार्थियों ने मां सरस्वती से शिक्षा और विद्या हासिल करने का आशीर्वाद लिया. मुरहू में भी सरस्वती पूजा धूमधाम से संपन्न हुआ. मुरहू स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर में पूजा के साथ-साथ सामाजिक कुरीतियां, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर आधारित पेंटिंग प्रदर्शित किया गया.

ऑक्सफोर्ड ग्लोबल में पूजा :

शहर के ऑक्सफोर्ड ग्लोबल नेशनल स्कूल में सरस्वती पूजा धूमधाम से हुई. स्कूल के निदेशक अजय कुमार सहित सभी विद्यार्थियों ने मां सरस्वती की पूजा की. वहीं कई कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये. मौके पर स्कूल के शिक्षक डॉ आरके दास, कुंदन कुमार, अश्विनी कुमार, पीयूष, जाह्नवी, पल्लवी, अंजलि सहित अन्य उपस्थित थे.

रनिया में पूजा को लेकर उत्साह : रनिया.

प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को सरस्वती पूजा धूमधाम से की गयी. प्रखंड के शिक्षण संस्थान, युवा संगठन और क्लब में सरस्वती मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. स्कूली छात्र-छात्राएं, बुजुर्ग और अन्य हर्षोल्लास के साथ पूजा-अर्चना किये. पूजा को लेकर विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें