हथिदह थानाध्यक्ष पर नौकर को बंधक बना पिटाई का आरोप, निलंबित

बाढ़ एएसपी अपराजित लोहान ने की कार्रवाई मोकामा. हथिदह थानाध्यक्ष निधि मिश्रा पर निजी नौकर सूरज कुमार को दो दिनों तक बंधक बनाकर मारपीट का आरोप लगा

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 12:50 AM

बाढ़ एएसपी अपराजित लोहान ने की कार्रवाई मोकामा. हथिदह थानाध्यक्ष निधि मिश्रा पर निजी नौकर सूरज कुमार को दो दिनों तक बंधक बनाकर मारपीट का आरोप लगा है. 27500 रुपये चोरी का आरोप लगा नौकर को लगातार पीटा जा रहा था. इस मामले में पीड़ित नौकर के बयान पर थानाध्यक्ष निधि मिश्रा और उसके करीबी दीपक के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज करायी गयी है. वहीं थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया. पीड़ित नौकर सूरज हथिदह गांव का निवासी है. मिली जानकारी के मुताबिक सूरज को मुक्त कराने उसकी मां सीता देवी थाने पहुंची तो उसे भी बेरहमी से पीटा गया. बेटे की जान बचाने के लिए सीता देवी ने आला पुलिस अधिकारी के पास गुहार लगायी. मामला सामने आने पर बाढ़ एएसपी अपराजित लोहान हथिदह थाना पहुंचे और मामले की तहकीकात शुरू की. सूरज को एक निजी कमरे में बंद कर रखा गया था. नौकर के खिलाफ चोरी की कोई शिकायत थाने में दर्ज नहीं थी. इसको लेकर एएसपी ने जिम्मेदार थाना अध्यक्ष पर आपराधिक मामला दर्ज करने का निर्देश दिया. साथ ही निलंबन की अनुशंसा कर दी. पीड़ित सूरज का कहना है कि चार माह पहले उसे काम पर रखा गया था. इधर थानाध्यक्ष उसे लेकर टूर पर कश्मीर गयी थी. वापस लौटने के बाद नौकर पर चोरी का आरोप लगाया गया. सूरज को मुक्त करने के बदले 50000 रुपए की मांग की गयी. इसका विरोध करने पर सूरज की मां सीता देवी को भी बेरहमी से पीटा गया. विवश होकर सीता देवी ने आला पुलिस अधिकारी से घटना की शिकायत की. इस शिकायत के बाद थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की गयी. पीड़ित का कहना है कि 03 जुलाई की सुबह से उसे बेवजह बंधक बनाकर रखा गया था. बाढ़ एएसपी ने दबिश देकर उसे मुक्त कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version