हथियार बनानेवाली फैक्ट्री पकड़ी,दो गिरफ्तार

देसी कट्टा के साथ हथियार बनाने का कई सामान बरामद प्रतिनिध, मेदिनीनगर पलामू पुलिस ने हुसैनाबाद थाना क्षेत्र से माओवादी संगठन के लिए

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2024 8:13 PM

देसी कट्टा के साथ हथियार बनाने का कई सामान बरामद प्रतिनिध, मेदिनीनगर पलामू पुलिस ने हुसैनाबाद थाना क्षेत्र से माओवादी संगठन के लिए हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है. हथियार बनाने में उपयोग होने वाले सामान के साथ एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया है. पुलिस ने 56 वर्षीय प्रसिद्ध परहिया व 26 वर्षीय दौलत यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस संबंध में एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित माओवादी संगठन के नितेश यादव दस्ता के सक्रिय सदस्य प्रसिद्ध परहिया व दौलत यादव के साथ प्रतापपुर में मुनारिक विश्वकर्मा के साथ लक्ष्मण परहिया के खेत में बने छोटे से अस्थायी जगह पर देखा गया है. जिसके बाद पुलिस ने छापामारी कर भारी मात्रा में हथियार बनाने का सामान बरामद किया है. एसपी ने बताया कि प्रसिद्ध परहिया पर 2005 में दो केस, 2007 में दो केस व 2008 में एक केस किया गया है. एसपी ने बताया कि पुलिस के द्वारा छापामारी करने के बाद तीन व्यक्ति भागने लगे. पुलिस ने दो व्यक्ति को पकड़ लिया. जबकि मुनारिक विश्वकर्मा फरार हो गया. एसपी ने बताया कि मुनारिक विश्वकर्मा के भाई विष्णु विश्वकर्मा को पांच अप्रैल को हथियार बनाने के आरोप में हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. वह भी माओवादी संगठन को हथियार सप्लाई किया करता था. पकड़ा गया दौलत यादव की तलाशी लेने के बाद कमर में खोंसा गया एक लोडेड देशी कट्टा व माओवादी संगठन के लिए हथियार बनाने वाले मुनारेक विश्वकर्मा के मिनी गन फैक्ट्री का पता चला. गिरफ्तार माओवादी संगठन नितेश यादव दस्ता के सक्रिय सदस्य प्रसिद्ध परहिया का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. वर्तमान में इसके द्वारा छोटे-मोटे नक्सली घटनाओं के अलावा जून माह में सड़ैया डंडिला सड़क निर्माण कार्य में लगे जेसीबी व ट्रैक्टर को अपने अन्य साथी सीताराम रजवार, संजय यादव, राजेंद्र सिंह, विवेक यादव व अन्य के साथ मिलकर आग लगा देने की बात को स्वीकार किया गया है. पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक गोली, भरठुआ बंदूक अर्धनिर्मित लकड़ी का दो बट, लोहे का लेथ मशीन, लोहे का आठ रेती ,लोहे का तीन हथोड़ा, छह छेनी,आरी, लोहे का बना छह पीस घोड़ा सहित 23 तरह के समान पकड़े गये हैं. छापामारी में एसडीपीओ हुसैनाबाद मुकेश कुमार महतो, हुसैनाबाद थाना प्रभारी संजय कुमार यादव, हैदरनगर थाना प्रभारी अफजल अंसारी, हवलदार दिनेश राम, आरक्षी रंजन टूटी, परमेश्वर महतो, रामनारायण विश्वकर्मा, राकेश कुमार सिंह, रोहित कुमार, अमित कुमार, विवेक कुमार, रंजीत कुमार, राम पुकार साव, वीर अमर सिंह, अरविंद प्रसाद यादव सहित कई अन्य सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version