हथियार का तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे. कट्टा व 29 जिंदा कारतूस बरामद
वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने किया गिरफ्तार. प्रतिनिधि, सहरसासदर थाना पुलिस ने गश्ती एवं वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया. सदर थाना
वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने किया गिरफ्तार. प्रतिनिधि, सहरसासदर थाना पुलिस ने गश्ती एवं वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया. सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने जानकारी देते बताया कि गुरुवार की सुबह सदर थाना में पदस्थापित पुअनि मोअज्जम अली दिवा गश्ती, वाहन चेकिंग एवं बैंक चेकिंग के लिए सदर थाना से निकले. उसी क्रम में दोपहर ढाई बजे सदर थानाध्यक्ष के आदेशानुसार कहरा ब्लॉक से आगे गोदाम के समीप वाहन जांच करना शुरू किया. वाहन जांच कर रही गश्ती टीम ने देखा कि दिघिया की ओर से एक बाइक सवार तेजी से बाइक चलाते हुए आ रहा है. जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया. लेकिन बाइक सवार व्यक्ति पुलिस को देखकर बाइक घुमाकर भागने का प्रयास करने लगा. संदेह होने पर साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से बाइक सहित भाग रहे व्यक्ति को पकड़ा गया. पकड़े गये व्यक्ति से जब उसका नाम व पता पूछा गया तो उसने अपना नाम बिरजू यादव पिता शिवकुमार यादव हसुलिया वार्ड नंबर 5 सिमरी बख्तियारपुर बताया. उसकी जब तलाशी ली गयी तो पुलिस ने देखा कि उसकी शर्ट के अंदर कमर में बांधा फौजी रंग का विंडोलिया एवं उसके रस्सी से एक कट्टा अपनी कमर में बांधा हुआ है. वहीं विंडोलिया की रस्सी को जब खोलकर देखा गया तो उसमें बने छह खाने में प्लास्टिक में लपेटकर रखा हुआ 29 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पुलिस बरामद हथियार व जिंदा कारतूस के साथ उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर सदर थाना ले आयी. साथ ही उस व्यक्ति के पास जो काले पीले रंग की स्प्लेंडर प्रो बाइक थी, उसे भी जब्त कर थाना ले आयी. पकड़े गए व्यक्ति से जब बरामद हथियार के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि वह हथियार व कारतूस बेचने का कारोबार करता है. जबकि पूर्व में भी इसका आपराधिक इतिहास रहा है. जिसमें सदर थाना में मामला भी दर्ज है. गिरफ्तार युवक के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है