हत्या मामले में पत्नी गिरफ्तार
प्रतिनिधि, आलमनगर पत्नी की विदाई कराने ससुराल आये राजा पासवान की हत्या करने के मामले में पुलिस ने पत्नी संगीता देवी, पिता राजेंद्र पासवान उर्फ राजू पासवान को गिरफ्तार
प्रतिनिधि, आलमनगर पत्नी की विदाई कराने ससुराल आये राजा पासवान की हत्या करने के मामले में पुलिस ने पत्नी संगीता देवी, पिता राजेंद्र पासवान उर्फ राजू पासवान को गिरफ्तार किया है. इस बाबत थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि मृतक के पिता प्रमोद पासवान के आवेदन पर 10 नामजद अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. इसमें से मृतक की पत्नी, साला ससुर सहित अन्य परिजन को अभियुक्त बनाया गया था. पुलिस ने मृतक की पत्नी संगीता देवी व ससुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है