हत्याकांड मामले में एक गिरफ्तार
ग्वालपाड़ा. झंझरी निवासी मो फारुख की हत्या सितंबर माह में हुई थी. हत्या को लेकर ग्वालपाड़ा थाना में मामला दर्ज किया गया था. उसी मामले के अभियुक्त मो फेकू खां
ग्वालपाड़ा. झंझरी निवासी मो फारुख की हत्या सितंबर माह में हुई थी. हत्या को लेकर ग्वालपाड़ा थाना में मामला दर्ज किया गया था. उसी मामले के अभियुक्त मो फेकू खां निवासी जोत मनोहर को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने बताया कि फेकू खां हत्याकांड के प्राथमिकी के नामित अभियुक्त है. इसकी तलाश पुलिस कर रही थी. रविवार को गुप्त सूचना मिली कि फेकू खां घर में छिपा हुआ है. टीम बनाकर फेकू खां को उसके घर से गिरफ्तार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है