इचाक. बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत इचाक प्रखंड की 19 पंचायतों के 116 बूथों पर मतदान हुआ. कुल 95928 मतदाताओं में से तीन बजे तक 60 प्रतिशत लोगों ने अपने वोट डाले. अधिकतर बूथों पर सुबह में पुरुष मतदाताओं की संख्या अधिक देखी गयी. साढ़े आठ बजे के बाद महिला मतदाताओं की भीड़ बढ़ने लगी. सुबह नौ बजे तक 16 प्रतिशत, 11 बजे तक 33 प्रतिशत, एक बजे तक 50 प्रतिशत और तीन बजे तक 60 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया. 11 बजे तक उत्क्रमित उवि देवकुली के बूथ संख्या 406 में 325 वोट, बूथ संख्या 407 में 331 वोट, बूथ संख्या 408 में 245 वोट, बूथ संख्या 409 में 305 वोट डाले गये थे. 12.00 बजे बूथ नंबर 417 में 205, बूथ संख्या 418 में 400 वोट, बूथ संख्या 419 में 450, बूथ संख्या 420 में 360 वोट पड़े थे. दो बजे तक बूथ संख्या 328 में 720 वोट डाले गये. इस दौरान बीडीओ संतोष कुमार, सीओ रामजी प्रसाद गुप्ता एवं थाना प्रभारी संतोष कुमार दर्जनों बूथों का भ्रमण कर मतदान का जायजा लेते रहे.
मोक्तमा में 35 मिनट विलंब शुरू हुआ मतदान
इचाक. बूथ संख्या 418 प्रावि मोक्तमा की वाेटिंग मशीन में गड़बड़ी के कारण मतदान 35 मिनट देरी से 7.35 बजे वोटिंग शुरू हुआ. वहीं बूथ संख्या 371 मवि पुराना इचाक में करीब दो बजे इवीएम में गड़बड़ी के कारण 15 मिनट तक वोटिंग बाधित रही, इसके बाद मशीन बदलनी पड़ी.
इचाक. डीसी नैंसी सहाय एवं एसपी अरविंद कुमार सिंह मतदान के दौरान इचाक पहुंचे. उन्होंने डुमरौन गांव के बूथ 320, 321, 322, 323, 324, 325, 326 एवं बूथ संख्या 370, 371 मवि पुराना इचाक का जायजा लिया. उन्होंने मतदाताओं से शांतिपूर्ण मतदान करने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है