अनियमित बिजली आपूर्ति के विरोध में ग्रामीणों ने जाम की सड़क

ग्रामीणों का आरोप- ग्रामीण क्षेत्र में दो से चार घंटे भी बिजली की नहीं हो रही आपूर्ति

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 5:19 PM

हिसुआ़ बुधवार को बिजली को लेकर ग्रामीणों ने सकरा मोड़ के समीप हिसुआ-नवादा एसएच-08 को जाम कर दिया. जाम की वजह से लोग हलकान रहे. वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. स्कूल वाहन, एंबुलेंस, कांवरियों का दल सहित सैकड़ों गाड़ियां जाम में फंसी रहीं. आक्रोश ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने कहा कि बिजली की बदतर आपूर्ति से आजीज होकर सड़क पर उतरे हैं. इन दिनों ग्रामीण क्षेत्र को ठीक से दो-चार घंटे भी बिजली नहीं मिलती है. इस वजह से धनरोपनी, सिंचाई व घर में पानी की आपूर्ति, सार्वजनिक जल-नल योजना से पानी की आपूर्ति आदि का काम हमेशा बाधित है. बार-बार बिजली विभाग से गुहार लगाने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई, तो थक-हार कर सड़क जाम करने का निर्णय लिया. बिजली विभाग के लोग ग्रामीणों का फोन तक नहीं उठाते हैं. सूचना पर भी बिजली विभाग के कोई अधिकारी जाम स्थल पर नहीं पहुंचे. उन्होंने लोगों की परेशानी को सुनना और कोई आश्वासन देना भी मुनासिब नहीं समझा. पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझा कर जाम को तुड़वाया. लोग पुलिस को बिजली विभाग के अधिकारियों को जाम स्थल पर बुलाने की मांग करते रहे, लेकिन फोन के बाद भी अधिकारी नहीं पहुंचे. बिजली अधिकारियों के फोन पर ही आपूर्ति ठीक करने का आश्वासन दिया. लोगों ने आपूर्ति में सुधार नहीं होने पर व्यापक आंदोलन करने की चेतावनी दी. मुख्यमंत्री के आदेश की भी बिजली अधिकारीयों को परवाह नहीं: ग्रामीणों ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बावजूद बिजली विभाग के अधिकारियों पर असर नहीं है. हाल ही में मुख्यमंत्री ने सुखाड़ की समीक्षा के दरम्यान सूखाग्रस्त क्षेत्रों में 14 घंटे बिजली की आपूर्ति की निर्देश दिया था. बिजली की समुचित आपूर्ति से धान की रोपनी और खेती का काम हो सके. लेकिन हिसुआ के ग्रामीण क्षेत्रों में आपूर्ति काफी बदतर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version