इग्नू की सत्रांत परीक्षा दो दिसंबर से नौ जनवरी तक
प्रतिनिधि, मुरलीगंज इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की सत्रांत परीक्षा दो दिसंबर से नौ जनवरी तक होगी. क्षेत्रीय निदेशक डॉ मिर्जा नेहाल अहमद बेग ने बताया कि परीक्षा की
प्रतिनिधि, मुरलीगंज इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की सत्रांत परीक्षा दो दिसंबर से नौ जनवरी तक होगी. क्षेत्रीय निदेशक डॉ मिर्जा नेहाल अहमद बेग ने बताया कि परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. केपी महाविद्यालय के इग्नू समन्वयक प्रो महेंद्र मंडल ने बताया कि इग्नू क्षेत्र सहरसा के अंतर्गत 17 परीक्षा केंद्र में केपी कॉलेज मुरलीगंज को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इसके अतिरिक्त ऑनलाइन मोड के परीक्षार्थी के लिए क्षेत्रीय केंद्र सहरसा में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. उक्त सभी परीक्षा केंद्रों पर अलग-अलग पाठ्यक्रमों के 4618 छात्र-छात्राओं की परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा में भाग लेने वाले सभी परीक्षार्थियों को इग्नू की वेबसाइट से डाउनलोड किया हुआ प्रवेश पत्र (हॉल टिकट) व इग्नू द्वारा जारी परिचय-पत्र साथ आने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है