ई-कोर्ट एप का डाटा अपडेट नहीं होने की शिकायत
खगड़िया. ई-कोर्ट एप का डाटा अपडेट नहीं होने के कारण कोर्ट कचहरी की तारीख जानने में परेशानी हो रही है. डिजिटल साधन उपयोग करने वाले वकीलों और मुवक्किलों को कठिनाई
खगड़िया. ई-कोर्ट एप का डाटा अपडेट नहीं होने के कारण कोर्ट कचहरी की तारीख जानने में परेशानी हो रही है. डिजिटल साधन उपयोग करने वाले वकीलों और मुवक्किलों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. दीपावली की छुट्टी बाद से ही यह समस्या उत्पन्न हो गयी है. इसके पहले भी यह समस्या वकीलों को परेशान करती रही है. इस संबंध में अधिवक्ता अजित कुमार सिन्हा ने उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय के संबंधित वरीय अधिकारियों को ईमेल भेज कर वकीलों को हो रही समस्या से अवगत कराया है. उन्होंने अनुरोध किया है कि सर्वर डाउन रहने की स्थिति में पूर्व सूचना ई-कोर्ट एप के पहले पेज पर दिया जाय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है