ई-शिक्षा कोष एप शिक्षकों के लिए बन रहा सरदर्द

किशनगंज.जिले में ई-शिक्षा कोष एप से उपस्थिति दर्ज करना शिक्षकों के लिए सरदर्दी बन रहा है. शिक्षक समय से स्कूल पहुंचने के बाद दिनभर इस ऐप के माध्यम से अपनी

By Prabhat Khabar Print | July 4, 2024 7:48 PM

किशनगंज.जिले में ई-शिक्षा कोष एप से उपस्थिति दर्ज करना शिक्षकों के लिए सरदर्दी बन रहा है. शिक्षक समय से स्कूल पहुंचने के बाद दिनभर इस ऐप के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज करने में लगे रहते हैं लेकिन एप ठीक से काम ही नहीं करता है. विद्यालय में उपस्थित रहने के बाद भी ऑनलाइन हाजिरी नहीं बनने से शिक्षक काफी परेशान हैं.उनको समझ नहीं आ रहा है कि क्या करें? एप के गड़बड़ झाले से शिक्षक मानसिक दवाब झेल रहे हैं. क्योंकि अटेंडेंस बन नहीं पाता है और कभी अगर बन भी जाए तो फिर स्कूल आउट नहीं होता है.इस स्थिति में उनके अटेंडेंस का क्या होगा? लिहाजा शिक्षकों की परेशानी बढ़ी हुई है. कहीं अक्षांश और देशांतर का मामला है तो कहीं विद्यालय के बाहर लोकेशन दिखता है तो कहीं नेटवर्क नहीं है.कई तरह की समस्या है जिससे शिक्षक पूरी तरह से परेशान है और रोज स्कूल आने के बाद दिनभर में मोबाइल लेकर उपस्थिति दर्ज करने के चक्कर में विद्यालय परिसर और उसके आस पास चक्कर लगाते शिक्षक दिख जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version