ईंट लदा ट्रैक्टर पलटा, चालक रेफर

सिमुलतला. थाना क्षेत्र के पथर्चापुरी गांव में शनिवार की संध्या ईंट से लदा ट्रक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. बताया जाता है कि विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रहे

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 10:31 PM

सिमुलतला. थाना क्षेत्र के पथर्चापुरी गांव में शनिवार की संध्या ईंट से लदा ट्रक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. बताया जाता है कि विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रहे पिकअप को साइड देने के चक्कर में यह हादसा हुआ. इस दौरान चालक ने ट्रैक्टर से कूद कर बचने का प्रयास किया, लेकिन उसका दाहिना हाथ ट्रैक्टर के नीचे दब गया. इससे उसका हाथ बुरी तरह से कुचल गया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना सिमुलतला पुलिस को दी. पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से चालक को निकालकर परिजनों को घटना की जानकारी दी. घायल चालक की पहचान थाना क्षेत्र के गोपलामारन गांव निवासी मोहन पुजहार के रूप में हुई है. चालक मोहन को बेहतर इलाज के लिए झारखंड के देवघर जिला अंतर्गत कुंडा के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया जहां से नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर के एक निजी क्लिनिक रेफर कर दिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उक्त ट्रैक्टर सियांटांड़ गांव निवासी चिंतामणी यादव के बंगला भट्ठा से ईंट लेकर बुढिवारी गांव जा रहा था. इसी बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घायल मोहन की पत्नी सुनीता देवी के भी पति के साथ अस्पताल चले जाने के कारण घर में मोहन की दो पुत्री 13 वर्षीय ज्योति कुमारी, 07 वर्षीय अन्नु कुमारी व 11 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार का रो- रोकर बुरा हाल है. इस संदर्भ में सिमुलतला थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है, लेकिन पीड़ित पक्ष से थाने में आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई हाेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version