ईओ ने किया छठ घाटों पर तैयारी का लिया जायजा
प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज नगर परिषद के ईओ पुष्कर कुमार पुष्प ने गुरुवार को छठ घाटों की तैयारी का जायजा लिया. ईओ ने नगर परिषद क्षेत्र के नदी, तालाब, वैतरणी तथा
प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज नगर परिषद के ईओ पुष्कर कुमार पुष्प ने गुरुवार को छठ घाटों की तैयारी का जायजा लिया. ईओ ने नगर परिषद क्षेत्र के नदी, तालाब, वैतरणी तथा अन्य स्थलों पर पहुंचकर जल स्त्रोत की साफ-सफाई, पर्याप्त मात्रा में चूना व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, अस्थायी घाटों का निर्माण, छठ घाटों पर रौशनी की व्यवस्था, छठ व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम व अन्य व्यवस्था से संबंधित निर्देश दिया. अधिक गहरायी वाले जल स्त्रोतों पर बैरिकेडिंग व चेतावनी चिह्न की व्यवस्था करने को निर्देशित किया. वार्ड पार्षदों व प्रतिनिधियों ने वार्ड के छठ घाटों की आवश्यकताओं व अपेक्षाओं से पदाधिकारी को अवगत कराया. आमलोगों से भी बातचीत की. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि छठ की तैयारी को लेकर जल्द ही सशक्त स्थायी समिति की बैठक की जायेगी. इसमें तैयारियों के संबंध में निर्णय लिए जायेंगे. महत्वपूर्ण घाटों को आदर्श घाट घोषित कर वहां विशिष्ट व्यवस्था की जायेगी. मौके पर स्वच्छता पदाधिकारी केतन कुमार, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि टीपू मिश्रा, उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि जॉनसन दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है