Loading election data...

इनामी अपराधी मन्नान अंसारी को पुलिस ने दबोचा

- अन्य कांड में दो वारंटी भी धराये प्रतिनिधि, बनमनखी . सरसी थाना की मदद से बनमनखी पुलिस ने सरसी के समीप 25 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी मो

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2024 7:27 PM

– अन्य कांड में दो वारंटी भी धराये प्रतिनिधि, बनमनखी . सरसी थाना की मदद से बनमनखी पुलिस ने सरसी के समीप 25 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी मो मन्नान अंसारी को गिरफ्तार किया. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजकुमार चौधरी ने बताया कि 25 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी मो मन्नान अंसारी साकिन मखनहा निवासी पर जिले के कई थाना में लूट, चोरी तथा आर्म्स एक्ट का केस दर्ज है. कई कई कांडों में जेल भी जा चुका है. बनमनखी थाना कांड संख्या 336/20 लूट मामले में,जानकीनगर थाना कांड संख्या 208/20 लूट,बनमनखी थाना कांड संख्या 204/21 चोरी, केहाट थाना कांड संख्या 813/23 लूट, आर्म एक्ट में जेल जा चुका है. वहीं बनमनखी थाना क्षेत्र के धरहरा कब्रिस्तान समीप 2023 में लूट कांड की घटना को अंजाम दिया था. बनमनखी थाना कांड संख्या 439/23 में फरार चल रहा था.बनमनखी पुलिस को सूचना मिली थी कि 25 हजार का इनामी शातिर अपराधी मो मन्नान अंसारी काली फार्चूनर गाड़ी से पूर्णिया की ओर भाग रहा है. एसडीपीओ हुलास कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. टीम में शामिल एसआई संतोष कुमार और एसआई राहुल कुमार ने काली फार्चूनर गाड़ी का पीछा किया. गाड़ी काफी तेजी से भाग रही थी. तत्काल सरसी थाना को इसकी सूचना दी गयी. सरसी थानाध्यक्ष मनीष चंद्र यादव ने आगे से सरसी थाना समीप गाड़ी को रोका और 25 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी मो मन्नान अंसारी को गिरफ्तार किया. उसे शनिवार को न्यायिक हिरासत भेजा गया. वहीं दो वारंटी तीर्थांनंद यादव ,राजेश यादव दोनों साकिन मोहनिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version