इंडी गठबंधन के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन, तेजस्वी की सभा को सफल बनाने की अपील

फोटो - 18 कैप्शन- कार्यक्रम को संबोधित करते प्रत्याशी चंद्रहास चौपाल. प्रतिनिधि, छातापुर मुख्यालय बाजार स्थित धर्मशाला के समीप शुक्रवार को इंडी गठबंधन के चुनाव

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 7:17 PM

फोटो – 18 कैप्शन- कार्यक्रम को संबोधित करते प्रत्याशी चंद्रहास चौपाल. प्रतिनिधि, छातापुर मुख्यालय बाजार स्थित धर्मशाला के समीप शुक्रवार को इंडी गठबंधन के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन सिंहेश्वर के विधायक सह इंडी गठबंधन के राजद प्रत्याशी चंद्रहास चौपाल ने फीता काट कर किया. राजद प्रखंड अध्यक्ष हसन अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में गठबंधन के घटक दल के नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए. इस अवसर पर प्रत्याशी चौपाल ने कहा कि युवा सम्राट व रोजगार पुरुष तेजस्वी यादव ने सुपौल लोकसभा के जेनरल सीट से उन्हें प्रत्याशी बनाया है. निश्चित रूप से दलित, महादलित व पिछड़े तबके के लोगों में इस बात का गर्व है. राजद जिलाध्यक्ष संतोष सरदार ने कहा कि मतदान के लिए मात्र 10 दिन का समय शेष है. प्रत्याशी का प्रत्येक पंचायत में जाना संभव नहीं है. एक-एक कार्यकर्ता प्रत्याशी बनकर गांव-गांव घर-घर जाकर आन मतदाताओं को अपनी नीतियों से अवगत कराएं. राजद नेता डॉ विपिन कुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं से सुख सुविधा की खोज किये बिना तमाम परेशानियों से जूझते हुए प्रचार अभियान में जुट जाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि 28 अप्रैल को हरिहरपुर हाइस्कूल में तेजस्वी प्रसाद यादव व मुकेश सहनी की सभा होगी. सभा को सफल बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. कार्यक्रम में अकील अहमद, धीरेंद्र यादव, उदित नारायण यादव, विजय प्रकाश यादव, रमेश कुमार यादव, ई शिवेंद्र कामत, प्रमोद कुमार यादव, रामप्रकाश मंडल, घनश्याम घन, शंभु मुखिया, अरविंद यादव, राजकुमार ठाकुर, सुकदेव मुखिया, भुवन नीजपुरिया, प्रो सच्चितानंद यादव, नागेश्वर मंगरदैता, चंद्रमोहन यादव, रघुनंदन पासवान, वीरेंद्र सिंह, बबलु कुसियैत, राजेश कुमार यादव, संजय यादव, सुशील कुमार मंडल, विवेकानंद मेनन, राजू खान, कृष्ण मुरारी किशन, रहमत अली, अमित बहरखेर, जेपी यादव, इरफान बिहारी, प्रमोद शर्मा, कलीम, सरोज यादव, जिबरान आलम, अरविंद सरदार, केशव कुमार, नरेश बहरखेर, रंजय मसैता, काशी यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version