इंडियन बैंक की जरदाहा शाखा में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, हजारों की संपत्ति का नुकसान

बासुकिनाथ. तालझारी थानान्तर्गत इंडियन बैंक, जरदाहा में सोमवार की देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लगी. जिसमें हजारों रुपये की संपत्ति जलकर बर्बाद हो गया. देखते ही देखते आग ने

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 7:31 PM

बासुकिनाथ. तालझारी थानान्तर्गत इंडियन बैंक, जरदाहा में सोमवार की देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लगी. जिसमें हजारों रुपये की संपत्ति जलकर बर्बाद हो गया. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की लपटें उठते देख आसपास के लोग एकत्रित हो गए. आग लगातार फैलते देखकर लोगों ने तुरंत बैंक मैनेजर को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद तालझारी थाना प्रभारी अजीत कुमार यादव पुलिस बल के साथ पहुंचे, दुमका से अग्निशमन की गाड़ी जरदाहा पहुंची, लेकिन तब तक ग्रामीणों के प्रयास से बैंक के अंदर लगी आग को बुझाया जा सका था. इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक बादल ने बताया कि बिजली के शॉट सर्किट से बैंक में आग लगी, जिसमें करीब 1.50 लाख की संपत्ति जलकर नुकसान हो गया. आग लगने की वजह से बैंक का काउंटर, प्रिंटर सहित कम्प्यूटर सेट, पंखा, एसी आदि सामानों को क्षति पहुंची है. कुछ जरूरी कागजात भी जल गया है. आग लगने की वजह से मंगलवार को बैंक परिसर में कुछ काम नहीं हो सका. आग लगने से बैंक परिसर अस्त व्यस्त हो गया है. बैंक के वरीय अधिकारी को इसकी जानकारी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version