6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजिनियरिंग कॉलेज के छात्र ने की पंखे से लटक कर खुदकुशी करने की कोशिश

सीतामढ़ी . डुमरा गोसाईपुर स्थित एसआईटी कालेज (सीतामढ़ी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी) के छात्र ने पंखे से लटककर आत्महत्या का प्रयास किया है, लेकिन पंखे की पत्ती टेढ़ी हो गयी, जिसके

सीतामढ़ी . डुमरा गोसाईपुर स्थित एसआईटी कालेज (सीतामढ़ी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी) के छात्र ने पंखे से लटककर आत्महत्या का प्रयास किया है, लेकिन पंखे की पत्ती टेढ़ी हो गयी, जिसके कारण प्रयास विफल हो गया. बताया जा रहा है कि कॉलेज में परीक्षा फार्म नहीं भरने दिए जाने के कारण युवक ने पंखे से लटक कर आत्म हत्या करने का फैसला किया. जब हेमंत कुमार के दोस्त शाम के समय उसकी तलाश की तो पता चला कि उसका रूम अंदर से बंद है. वह रुम में हैं, जिसके बाद उसके दोस्तों के द्वारा रूम को खुलवाने की कोशिश की गई. लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आयी. इसके बाद दोस्तों को शंका हुआ तो दोस्तों ने दरवाजा तोड़ कर देखा तो वह बेहोशी की हालत में रूम में पाया गया और पंखा की पत्ती टेढ़ी थी. जिससे दोस्त को शंका हुआ कि वह खुदकुशी करने की कोशिश की है. दोस्त ने बताया कि अधिक वजन के कारण पंखा की पत्ती टेढ़ी हो गयी. नहीं तो उसकी जान चली जाती. बेहोशी हालत में उसके दोस्त आनन -फानन में लेकर सदर अस्पताल पहुंचा, जहां उसका इलाज चल रहा है. जख्मी छात्र की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के मीणापुर निवासी लालदेव के पुत्र हेमंत कुमार के रूप में हुई है. वह इलेक्ट्रिकल ब्रांच से इंजीनियरिंग कर रहा था. इस बार वह पांचवीं सेमेस्टर में फार्म भरने वाला था. तबीयत खराब होने की वजह से कालेज में उसकी हाजिरी कम था. जिसके कारण प्रिंसिपल द्वारा फॉर्म नहीं भरने दिए जाने की बात कही गई थी. युवक का आरोप है कि उसके एचओडी डा प्रो. मो इरशाद खान ने उसे बीमार होने के बावजूद परीक्षा प्रपत्र से वंचित कर दिया एवं लगातार उस पर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. इसके बाद एयरबैग होने के प्रेशर में उसने आत्महत्या का प्रयास किया है. वहीं एचओडी डॉक्टर मोहम्मद इरशाद आलम से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद है. ऐसी कोई बात नहीं है. कॉलेज को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें