इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा का शेड्यूल जारी, 29 अप्रैल से शुरू होगी परीक्षा
संवाददाता, पटनाबिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से शनिवार को इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा 29 अप्रैल से 11 मई तक दो
संवाददाता, पटनाबिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से शनिवार को इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा 29 अप्रैल से 11 मई तक दो पालियों में आयोजित की जायेगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 बजे तक आयोजित की जायेगी. वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर दो से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जायेगी. इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा 2024 के लिए प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन 15 मई और 16 मई को किया जायेगा. बोर्ड की ओर से आयोजित इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा में विद्यार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का आरंभिक समय दिया जायेगा. बोर्ड की ओर से बताया गया कि इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा व इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा का रिजल्ट 31 मई तक जारी करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों का एक वर्ष खराब न होने पाये. विद्यार्थी उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए इसी सत्र में एडमिशन लेने में भी सहायता होगी.