Loading election data...

इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा का शेड्यूल जारी, 29 अप्रैल से शुरू होगी परीक्षा

संवाददाता, पटनाबिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से शनिवार को इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा 29 अप्रैल से 11 मई तक दो

By Prabhat Khabar News Desk | April 6, 2024 7:13 PM

संवाददाता, पटनाबिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से शनिवार को इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा 29 अप्रैल से 11 मई तक दो पालियों में आयोजित की जायेगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 बजे तक आयोजित की जायेगी. वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर दो से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जायेगी. इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा 2024 के लिए प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन 15 मई और 16 मई को किया जायेगा. बोर्ड की ओर से आयोजित इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा में विद्यार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का आरंभिक समय दिया जायेगा. बोर्ड की ओर से बताया गया कि इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा व इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा का रिजल्ट 31 मई तक जारी करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों का एक वर्ष खराब न होने पाये. विद्यार्थी उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए इसी सत्र में एडमिशन लेने में भी सहायता होगी.

इस दिन आयोजित होगी इन विषयों की परीक्षा

तिथि- फैकल्टी- प्रथम पाली विषय- फैकल्टी- द्वितीय पाली विषय29 अप्रैल- आइएससी, आइकॉम, आइए- हिंदी- आइएससी, आइए, वोकेशनल- बायोलॉजी, हिस्ट्री, इंग्लिश30 अप्रैल- आइएससी, आइकॉम, आइए- फिजिक्सस, आंत्रप्रेन्योरशिप, साइकोलॉजी- आइएससी, आइए, वोकेशनल- अंग्रीकल्चर, म्यूजिक, हिंदी2 मई- आइएससी, आइकॉम, आइए- इंगिल्श- आइएससी, आइए, आइकॉम- गणित, गणित, बिजनेस स्टडी3 मई- आइएससी, आइए, आइकॉम- केमिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, इकोनॉमिक्स- आइए, आइकॉम, वोकेशनल- जियोग्राफी, एकाउटेंसी, फाउंडेशन कोर्स4 मई- आइए, वोकेशनल- सोशियोलॉजी, इंग्लिश इलेक्टिव- आइए, वोकेशनल- पॉलिटिकल साइंस इंग्लिश इलेक्टिव पेपर 29 मई- आइए- होम साइंस- आइए- फिलॉस्फी10 मई- आइएससी, आइकॉम, आइए, वोकेशनल- भाषा विषय- आइएससी, आइकॉम, आइए- कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर साइंस, योगा एंड फिजिकल एजुकेशन11 मई- आइएससी, आइकॉम, आइए, वोकेशनल- भाषा, साइंस- आइएससी, आइकॉम, आइए- सेक्यूरिटी, ब्यूटिशियन, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम आदी विषय

Next Article

Exit mobile version