जामताड़ा में 22 को होगा बेबी शो का आयोजन
जामताड़ा. जामताड़ा में पहली बार "बेबी शो " का आयोजन किया जा रहा है. इसमें छोटे बच्चों के लिए विभन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम का आयोजन
जामताड़ा. जामताड़ा में पहली बार “बेबी शो ” का आयोजन किया जा रहा है. इसमें छोटे बच्चों के लिए विभन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम का आयोजन बचपन प्ले स्कूल जामताड़ा की ओर से 22 दिसंबर को आशीर्वाद मैरिज हॉल, न्यू टाउन, जामताड़ा में कराया जायेगा. कार्यक्रम में निदेशक, काउंसलर टीचर्स, स्टाफ और छात्रों की उपस्थिति होगी. आयोजन में बच्चों के टैलेंट को मंच प्रदान किया जायेगा. आयोजकों ने शहरवासियों से आग्रह किया है कि वे इस अनोखे आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम को सफल बनाएं. यह आयोजन जामताड़ा में बच्चों के विकास और उनकी प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए एक बेहतरीन अवसर होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है