17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जामुड़िया में अवैध लॉटरी टिकट के साथ दो गिरफ्तार

निरसा.

पश्चिम बंगाल पुलिस ने शनिवार को जामुड़िया थाना इलाके में फर्जी लॉटरी टिकटों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत मदनपुर

निरसा.

पश्चिम बंगाल पुलिस ने शनिवार को जामुड़िया थाना इलाके में फर्जी लॉटरी टिकटों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत मदनपुर के निवासी शेख अहमद अली और अफजल हुसैन शामिल है. बंगाल पुलिस को सूचना मिली थी ये लोग इलाके में अवैध लॉटरी टिकटों का सप्लाई करने के लिए आ रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और दोनों फंस गये. इस संबंध में आसनसोल दुर्गापुर कमिश्नरेट पुलिस के खुफिया विभाग (डीडी) में अवर निरीक्षक शैलेश कुमार शर्मा की शिकायत पर जामुड़िया थाना में कांड संख्या 359/24 में बीएनएस की धारा 297/319(2)/318(4)/336(2) /338/336(3) /336(4)/340(1)/340(2)/339/61(2) और 7(3) लॉटरी रेगुलेशन एक्ट 1998 के तहत मामला दर्ज किया गया है. रविवार को दोनों को अदालत में पेश किया गया. जांच अधिकारी डीडी के अवर निरीक्षक मुरसेद अली ने आरोपियों की सात दिनों की पुलिस रिमांड की मांग की. अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज कर छह दिनों की पुलिस रिमांड मंजूर की है.

पुलिस को थी पहले से सूचना :

अनि मुरसेद अली ने बताया कि उन्हें सूचना थी कि निरसा से कुछ युवक बाइक से फर्जी लॉटरी टिकट सप्लाई करने जामुड़िया आ रहे हैं. सूचना पर चुरुलिया फांडी अंतर्गत मुलबेड़ियाडांगा के पास गोविंदपुर सड़क के किनारे झाड़ियों में घात लगाकर टीम के साथ उनके आने का इंतजार कर रहे थे. झारखंड नंबर की बाइक पर सवार दोनों में से पीछे बैठे युवक के हाथ में एक बड़ा बैग था. जैसे ही वे झाड़ी के पास पहुंचे, पहले से घात लगाकर बैठे पुलिस ने उन्हें रोक लिया. जांच के क्रम में भारी मात्रा में अवैध लॉटरी टिकट मिला. इससे पहले भी निरसा से अवैध लॉटरी के कारोबार का खुलासा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें