जांच दल ने मनरेगा योजना का किया सामाजिक अंकेक्षण

प्रतिनिधि, चकाई. गजही पंचायत के सामुदायिक भवन कांसजोर में सामाजिक अंकेक्षण के लिये जांच दल द्वारा मंगलवार को कई बिंदुओं पर सोशल ऑडिट किया गया. जांच दल का नेतृत्व

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 9:32 PM
an image

प्रतिनिधि, चकाई. गजही पंचायत के सामुदायिक भवन कांसजोर में सामाजिक अंकेक्षण के लिये जांच दल द्वारा मंगलवार को कई बिंदुओं पर सोशल ऑडिट किया गया. जांच दल का नेतृत्व कर रही जीविका दीदी रत्ना सिंह ने बताया कि गजही पंचायत के विभिन्न गांव में पांच दिनों से लगातार मनरेगा योजना का भौतिक सत्यापन करने के बाद योजना में लगे जॉब कार्ड व मजदूरों का वेरिफिकेशन किया गया. साथ ही लाभुकों की राय ली गयी. जांच में पाये गये तथ्यों को डीडीसी जमुई को सौंपा जायेगा. मंगलवार को आम सभा कर मनरेगा व सामाजिक सुरक्षा योजना का सामाजिक अंकेक्षण भी किया गया. मौके पर गजही पंचायत के मुखिया सूरजमल मुर्मू, वार्ड सदस्य विजय कुमार, विपिन हेंब्रम, मीना देवी, प्रकाश वर्मा, राजेश राय, जीविका दीदी रीना कुमारी, अंशु कुमारी, लक्ष्मी मरांडी सहित कई लोगों ने भाग लिया और अपने-अपने विचार रखे. सामाजिक अंकेक्षण के दौरान जॉब कार्ड धारी मनरेगा मजदूरों ने मनरेगा की मजदूरी राशि 245 रुपये से बढ़ाकर अन्य राज्यों की भांति 300 रुपये करने की मांग रखी. उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना में हम लोगों से कठिन कार्य करने के बाद भी काफी कम राशि दी जाती है. वह भी खाते से भुगतान किया जाता है कभी-कभी तीन-तीन महीने तक मजदूरी की राशि खाते में नहीं आती है इस कारण हम लोगों के समक्ष भुखमरी की स्थिति व काफी परेशानी उत्पन्न हो जाती है. आम सभा में पंचायत द्वारा जनहित में कई योजनाओं की सूची भी लिपिबद्ध की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version