वीरेंद्र कुमार, मुंगेर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि आप लोग जात के आधार पर नहीं, काम के आधार पर वोट करें. हमने 2005 के बाद बिहार का सर्वागींण विकास किया. शिक्षा, स्वास्थ्य व सड़क के क्षेत्र में जहां बिहार ने विकास के मामले में कृतिमान स्थापित किया. वहीं 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गयी तथा 5 लाख युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किये गये. वे शुक्रवार को सफियासराय हवाई अड्डा मैदान में मुंगेर, खगड़िया, बेगूसराय के राजग प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित प्रधानमंत्री के चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश का विकास हुआ है. बिहार को भी काफी मदद मिली है. आपलोगों को पता है कि 2005 तक का बिहार कैसा था. 2005 के नवंबर में आपलोगों ने मौका दिया और बिहार ने तेजी से विकास किया. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी, रोजगार, कृषि सहित अन्य क्षेत्र में काफी विकास किया. 2005 से लेकर अब तक 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम किया गया. बहुत सी वेकेंसी तैयार है. न्याय के साथ विकास कर प्रेम-भाईचारे और शांति का वातावरण तैयार किया. उन्होंने कहा कि मैंने दो मौका दिया, गड़बड़ किया तो हटा दिया. अब आजीवन हमलोग साथ रहेंगे. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के लिए परिवार ही सबकुछ है, लेकिन हमारे लिए तो पूरे बिहार की जनता ही परिवार है. हमलोगों की इच्छा है कि बिहार में 40 और देश में 400 के पार करें. आपलोग एनडीए प्रत्याशी को जीत दिलाकर संसद भेजे और प्रधानमंत्री को मजबूती प्रदान करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है