जाति व धर्म के आधार पर नहीं किया जा सकता है भेदभाव
प्रतिनिधि, मधेपुरा मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के एनसीसी कैडेट्स ने मंगलवार को राष्ट्रीय संविधान दिवस मनाया. इस दौरान संविधान की रक्षा एवं देश की सुरक्षा तथा अखंडता बनाये रखने की शपथ
प्रतिनिधि, मधेपुरा मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के एनसीसी कैडेट्स ने मंगलवार को राष्ट्रीय संविधान दिवस मनाया. इस दौरान संविधान की रक्षा एवं देश की सुरक्षा तथा अखंडता बनाये रखने की शपथ ली. बीएनएमयू के सिंडिकेट सदस्य सह एनसीसी पदाधिकारी मेजर गौतम कुमार ने कहा कि भारत एक विभिन्न सांस्कृतिक, भाषा व खानपान का देश होते हुए भी एक है. उन्होंने कहा कि हमारे संविधान निर्माताओं ने यह सुनिश्चित किया कि जाति व धर्म के आधार पर किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जा सकता. मौके पर कैडेट्स साक्षी कुमारी, सोनी कुमारी, प्राची कुमारी, राजेश कुमार, सनोज कुमार, आलोक कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है