जैन मुनि सुयश सागर का खूंटी में स्वागत
खूंटी. हजारीबाग से इंदौर जाने के क्रम में रविवार को जैन मुनि सुयश सागर जी महाराज खूंटी पहुंचे. खूंटी में जैन समाज ने उनका भव्य स्वागत किया. खूंटी नगर क्षेत्र
खूंटी.
हजारीबाग से इंदौर जाने के क्रम में रविवार को जैन मुनि सुयश सागर जी महाराज खूंटी पहुंचे. खूंटी में जैन समाज ने उनका भव्य स्वागत किया. खूंटी नगर क्षेत्र में जगह-जगह पर जैन समाज के लोगों ने ढोल-नगाड़ा और जयकारे से उनका स्वागत किया. इस क्रम में उनकी आरती उतारी गयी. जैन मुनि सुयष सागर जी महाराज शहर का भ्रमण करते हुए दिगंबर जैन मंदिर पहुंचे. जहां उनके सानिध्य में पंचकल्याणक महोत्सव का आयोजन किया गया. वहीं जिन अभिषेक और शांति धारा किया गया. उन्होंने समाज के लोगों को अपना प्रवचन सुनाया. कहा कि किसी क्षेत्र के पुण्य के उदय से ही नगर को गुरु का सानिध्य प्राप्त होता है. शाम में णमोकार चालीसा का आयोजन किया गया. इस दौरान जैन समाज के अध्यक्ष शिखर चंद जैन, सचिव रमेश जैन, उपाध्यक्ष श्रीपाल जैन, सह सचिव प्रकाश जैन, कोषाध्यक्ष अरविंद जैन, महिला मंडल अध्यक्ष मीना जैन, मधु जैन, संगीता जैन, अमित जैन, मनोज जैन, सौरभ जैन, प्रवीण जैन सहित अन्य उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है