खगड़िया-जमालपुर ट्रेन आते ही शिवमय हुआ जमालपुर स्टेशन
श्रावणी मेला के दौरान जमालपुर रेलवे स्टेशन पर कांवरियों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. बुधवार को खगड़िया से चलकर जमालपुर पहुंचने वाली 03473 अप खगड़िया-जमालपुर डेमू ट्रेन के पहुंचते ही प्लेटफार्म संख्या चार पर भक्त कांवरियों का सैलाब उमड़ पड़ा.
जमालपुर. श्रावणी मेला के दौरान जमालपुर रेलवे स्टेशन पर कांवरियों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. बुधवार को खगड़िया से चलकर जमालपुर पहुंचने वाली 03473 अप खगड़िया-जमालपुर डेमू ट्रेन के पहुंचते ही प्लेटफार्म संख्या चार पर भक्त कांवरियों का सैलाब उमड़ पड़ा. खगड़िया से चलकर जमालपुर पहुंचने वाली ट्रेन अपराह्न 13:10 बजे जमालपुर पहुंची. जिसमें सैकड़ो की संख्या में कांवरिया जमालपुर उतरे. सभी कांवरिया प्लेटफार्म संख्या चार से प्लेटफार्म संख्या दो और तीन पर जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज से रवाना हो गए. इस दौरान प्लेटफार्म संख्या चार पर बोल बम का नारा गूंज उठा. कांवरियों द्वारा बताया गया कि वे लोग जमालपुर से 05408 डाउन जमालपुर-रामपुरहाट स्पेशल पैसेंजर से सुल्तानगंज जाएंगे. जहां वे लोग रात्रि विश्राम करेंगे और गुरुवार की सुबह सुल्तानगंज के उत्तर वाहिनी गंगा से जल भरकर अपनी कांवर यात्रा आरंभ करेंगे. खगड़िया के रहुआ रमणिया निवासी युवा कांवरिया ने बताया कि वे लोग श्रावण महीने के तीसरे सोमवार को अपने आराध्य बाबा भोला पर जलाभिषेक करें. इन कांवरियों ने बताया कि खगड़िया से लगभग ढाई सौ की संख्या में श्रद्धालु कांवरिया जमालपुर के लिए निकले हैं, जो सभी सुल्तानगंज में आपस में मिल जाएंगे और वहां से सोमवार को देवघर पहुंचेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है