Jamshedpur News :5.20 लाख रुपये में हुई जब्त 52,500 सीएफ्टी बालू की नीलामी
गुड़ाबांदा के सिंगराई मुर्मू ने लगायी सबसे अधिक बोलीJamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत बहरागोड़ा एवं चाकुलिया अंचल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में वर्षों बाद जब्त किये गये 52,500
गुड़ाबांदा के सिंगराई मुर्मू ने लगायी सबसे अधिक बोली
Jamshedpur News :
पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत बहरागोड़ा एवं चाकुलिया अंचल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में वर्षों बाद जब्त किये गये 52,500 सीएफटी बालू की नीलामी की गयी. जिला मुख्यालय में सोमवार को अपर उपायुक्त भागीरथ प्रसाद की अध्यक्षता में बालू की नीलामी हुई. गुड़ाबांदा के सिंगराई मुर्मू ने उच्चतम बोली लगाकर 52,500 सीएफटी बालू स्टॉक को अपने नाम किया.इधर, जिला खनन पदाधिकारी सतीश कुमार नायक ने बताया कि सिंगराई मुर्मू के द्वारा संपूर्ण राशि जमा कराने के बाद जब्त बालू की मात्रा का परिवहन चालान निर्गत किया जायेगा. बालू की उक्त नीलामी से सरकार को करीब 5,20,000 रुपए राजस्व की प्राप्ति होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है