Jamshedpur News : बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के 1140 घरों को फरवरी से मिलेगा पीने का पानी
ग्रामीण जलापूर्ति योजना से 113 गांव के 21 पंचायतों को गर्मी से पहले मिलेगा पेयजलजनता को पानी नहीं मिला तो आंदोलन : डॉ कविता परमारJamshedpur News : बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी
ग्रामीण जलापूर्ति योजना से 113 गांव के 21 पंचायतों को गर्मी से पहले मिलेगा पेयजल
जनता को पानी नहीं मिला तो आंदोलन : डॉ कविता परमार
Jamshedpur News :
बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के फिल्टर प्लांट से 1140 घरों में रहनेवाले 20 हजार लोगों को फरवरी माह तक और बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना से जुड़े 113 गांव की 21 पंचायत के दो लाख की आबादी को गर्मी के मौसम के पहले पेयजल आपूर्ति करा दी जायेगी. उक्त आश्वासन पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता जमशेदपुर डिविजन के सुमित कुमार एवं आदित्यपुर डिवीजन के सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से जिप सदस्य डॉ कविता परमार को दिया.बागबेड़ा एवं कीताडीह की जिला पार्षद डॉ कविता परमार के नेतृत्व में गुरुवार को प्रतिनिधिमंडल ने दोनों योजनाओं के अभियंताओं से मुलाकात की. विभाग द्वारा निर्धारित अवधि पर जलापूर्ति योजना का लाभ नहीं दिये जाने को लेकर जिप सदस्य डॉ कविता, सुबोध झा, झरना मिश्रा, अभिषेक उपाध्याय ने दोनों कार्यपालक अभियंताओं से वार्ता की.डॉ कविता परमार ने कहा कि दोनों कार्यपालक अभियंता बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के दो पंचायत की जिम्मेदारी से भागते नजर आ रहे हैं. अब ऐसा नहीं चलेगा. जनता को पानी उपलब्ध कराने का काम विभाग को करना होगा. ऐसा यदि नहीं होता है तो बड़े पैमाने पर आंदोलन होगा. हड़ताल, आमरण अनशन, घेराव व प्रदर्शन के माध्यम से विरोध किया जायेगा. इसकी सारी जवाबदेही सरकार और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है