24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : बिरसानगर में स्टेडियम बनाने का विरोध, काम रोका, जानिये क्या कह रहे लोग

शहर का पहला मल्टीपरपस स्टेडियम का कराया जा रहा निर्माण

एक करोड़ एक लाख है योजना की लागत राशि

Jamshedpur News :

बिरसानगर गुड़िया मैदान के पास बन रहे स्टेडियम का विरोध

शहर का पहला मल्टीपरपस स्टेडियम का कराया जा रहा निर्माण

एक करोड़ एक लाख है योजना की लागत राशि

Jamshedpur News :

बिरसानगर गुड़िया मैदान के पास बन रहे स्टेडियम का विरोध होने से काम रूक गया है. नगर विकास विभाग की ओर से बच्चों व खेल प्रेमियों को खेलकूद के लिए शहर का पहला मल्टीपरपस स्टेडियम का निर्माण एक करोड़ एक लाख की लागत से यहां कराया जा रहा है. स्टेडियम का कार्य लगभग 50 प्रतिशत पूरा हो गया है, लेकिन बाउंड्री निर्माण कार्य विरोध के कारण आगे नहीं बढ़ पा रहा है. पूर्वी दिशा में बाउंड्री बनाने का कुछ स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं. जबकि कई लोग स्टेडियम निर्माण के पक्षधर हैं. विरोधी पक्ष सरना स्थल का मामला उठा रहे हैं. एक पक्ष का कहना है कि भू-माफिया से बचाने के लिए सरना स्थल का गठन किया गया था. बीवाईडब्ल्यू क्लब के नाम से यह मैदान जाना जाता है. क्लब के सदस्यों का कहना है कि हो, मुंडा, संथाल, भूमिज, लोहार समाज स्टेडियम के पक्ष में हैं. सभी समाज की ओर से क्लब को स्टेडियम निर्माण के लिए सहमति पत्र भी दिया गया, लेकिन एक्का-दुक्का लोग स्टेडियम के निर्माण में बाधा डाल रहे हैं. बाउंड्री को तोड़ने, जेसीबी को कार्य करने से रोक दिया गया. जबकि पिछले एक साल से यहां स्टेडियम बनाने का कार्य चल रहा है.

डीसी व अक्षेस के पदाधिकारियों से निर्माण कार्य आगे बढ़ाने की मांग

स्थानीय लोगों ने इस मामले को डीसी,जमशेदपुर अक्षेस के समक्ष रख निर्माण कार्य को आगे बढ़ाने की मांग की है. स्थानीय लोगों का कहना है स्टेडियम का निर्माण होने से स्थानीय लोगों को ही हर तरह की आधुनिक सुविधाएं मिलेगी. जमीन का अतिक्रमण नहीं होगा. लगभग 150 से 200 लोगों के बैठने की क्षमता वाले इस स्टेडियम में हर तरह की सुविधा खेल प्रेमियों को मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें