Jamshedpur News : एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी में एक्स-रे शुरू

Jamshedpur News : एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी में लगी एक्स-रे मशीन लगभग तीन साल से खराब थी. जिसको अब दुरुस्त कर दिया गया है. मशीन खराब होने के कारण मरीजों

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 5:39 PM

Jamshedpur News :

एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी में लगी एक्स-रे मशीन लगभग तीन साल से खराब थी. जिसको अब दुरुस्त कर दिया गया है. मशीन खराब होने के कारण मरीजों को एक्स-रे कराने के लिए प्रशासनिक भवन में लगी एक्स-रे रूम में जाना पड़ता था. ऐसे में उन मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानी होती थी, जिनके साथ कोई नहीं रहता था. वहीं प्रशासनिक भवन में लगे एक्स-रे मशीन में ओपीडी में इलाज कराने आने वाले मरीजों का भी एक्स-रे किया जाता है, जिसके कारण वहां काफी भीड़ रहती है. इससे गंभीर मरीजों को इंतजार करना पड़ जाता था. अब इमरजेंसी में लगी एक्स-रे मशीन के शुरू होने से गंभीर मरीजों को राहत मिलेगी.

अस्पताल में प्रतिदिन 150 से ज्यादा मरीजों का होता है एक्स-रे

अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि एमजीएम अस्पताल में प्रतिदिन 150 से ज्यादा मरीजों का एक्स-रे होता है. अब इमरजेंसी में एक्स-रे मशीन शुरू होने से मरीजों को राहत मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version