Jamshedpur News : गोविंदपुर में लोन दिलाने के नाम पर महिला से आठ लाख की ठगी
Jamshedpur News : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के सेरेंगबेड़ा की रहने वाली लक्ष्मी देवी ने गोविंदपुर तीन तल्ला की रहने वाली डॉली देवी के खिलाफ लोन दिलाने के नाम पर आठ
Jamshedpur News :
गोविंदपुर थाना क्षेत्र के सेरेंगबेड़ा की रहने वाली लक्ष्मी देवी ने गोविंदपुर तीन तल्ला की रहने वाली डॉली देवी के खिलाफ लोन दिलाने के नाम पर आठ लाख रुपये की ठगी करने का केस दर्ज करायी है. इस मामले की पुलिस छानबीन कर रही है. मामला फरवरी 2024 से अगस्त 2024 के बीच का है.इस संबंध में पुलिस ने बताया कि लक्ष्मी देवी ने लोन के लिए डॉली देवी से संपर्क किया था. उसके बाद डॉली ने उसका पूरा कागजात लेकर उसे बैंक से लोन दिलाया. लेकिन लक्ष्मी का कहना है कि डॉली ने जालसाजी कर उसके बैंक खाता से लोन की आठ लाख रुपये की अवैध रूप से निकासी कर ली. केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है