Jamshedpur news. कदमा : विसर्जन के दौरान मारपीट के बाद घर और बाइक में तोड़फोड़, एक गिरफ्तार

Jamshedpur news. कदमा रामजनम नगर के सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान बुधवार की रात आपस में विवाद होने पर युवकों ने सत्यम कुमार की पिटाई कर दी. इससे सत्यम कुमार

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 9:23 PM

Jamshedpur news.

कदमा रामजनम नगर के सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान बुधवार की रात आपस में विवाद होने पर युवकों ने सत्यम कुमार की पिटाई कर दी. इससे सत्यम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके सिर में गंभीर चोट लगी. घायल अवस्था में लोगों ने उसका वीणापाणी नर्सिंग होम में प्राथमिक उपचार कराया. इधर सत्यम की पिटाई करने के बाद युवकों ने रामजनमनगर रोड नंबर सात स्थित उसके घर में भी तोड़फोड़ की. वहीं उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी. इस दौरान युवकों ने जमकर उत्पात मचाया. इस मामले में सत्यम कुमार ने कदमा थाना में रामजनम नगर के मयंक कुमार, शिवनारायण महतो, जीवन, नागेंद्र समेत अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने इस मामले में नामजद आरोपी मयंक कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं हमले में प्रयुक्त लोहे का कड़ा को जब्त किया है. पुलिस के अनुसार आपसी विवाद में घटना घटी है. एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version