Jamshedpur News : कीताडीह जीइएल चर्च के पास गैर आदिवासियों को सीएनटी जमीन बेचने का आरोप

कीताडीह ग्राम सभा के प्रधान की लिखित शिकायत पर अंचलाधिकारी ने कहा, नोटिस भेज कर मांगेंगे जवाब, फिर करेंगे कार्रवाईवन विभाग की इजाजत लिये बिना ही काटे जा रहे हैं

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 12:20 AM

कीताडीह ग्राम सभा के प्रधान की लिखित शिकायत पर अंचलाधिकारी ने कहा, नोटिस भेज कर मांगेंगे जवाब, फिर करेंगे कार्रवाई

वन विभाग की इजाजत लिये बिना ही काटे जा रहे हैं पुराने पेड़

Jamshedpur News :

कीताडीह जीइएल चर्च के पास सीएनटी जमीन को बड़ी संख्या में गैर आदिवासी अवैध ढंग से खरीद कर कब्जा जमा रहे हैं. जमीन कब्जा के दौरान वहां लगे काफी पुराने पेड़ों को भी वन विभाग की इजाजत लिये बिना ही काटा जा रहा है. गैर आदिवासियों के वहां बड़ी संख्या में जमीन खरीदे जाने से क्षेत्र की बसावट पर सीधा असर पड़ने की संभावना ग्राम प्रधान नरेश जारिका ने जतायी है. कीताडीह ग्राम सभा के प्रधान नरेश जारिका ने मंगलवार को पूरे घटनाक्रम की विस्तृत लिखित जानकारी जमशेदपुर अंचलाधिकारी को दे दी है. शिकायत में बताया कि राजा, बिशु, मोहब्बत, इकरार, सत्येंद्र समेत अन्य काफी लोगों ने जमीन खरीदी है. उन पर समय रहते कार्रवाई की जाये, ताकि निकट भविष्य में किसी तरह का विवाद वहां नहीं खड़ा हो. घटना को गंभीरता से लेते हुए जमशेदपुर अंचलाधिकारी ने सीएनटी जमीन की खरीदारी करनेवाले को नोटिस जारी करने और फिर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है.

कीताडीह ग्राम सभा के प्रधान नरेश जारिका ने बताया कि जीइएल चर्च के पास दो भाईयों की काफी बड़ी सीएनटी के अधीन वाली जमीन है. दोनों भाई विदेश चले गये हैं. उन्होंने टेल्को के विजय कुमार नामक व्यक्ति को एग्रीमेंट के आधार पर उक्त जमीन दे दी थी. अब विजय कुमार खुद को इस सीएनटी जमीन का मालिक बताकर उसे गैर आदिवासियों को बेचने का काम कर रहा है. अंचल अधिकारी को की गयी लिखित शिकायत में कीताडीह के जलेन सांगा, अजय कंडुलना, होपेन, जितेंद्र यादव, अमन कंडुलना समेत अन्य ने भी हस्ताक्षर किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version