Jamshedpur News : कुश्ती प्रतियोगिता : 65 किलो वर्ग में कुमकुम व 107 किलो में आदित्य पांडे ने मारी बाजी
सुवर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट और रानी एडवेंचर एंड वेलफेयर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में प्रतियोगिता आयोजितबारीडीह में बच्चों ने कुश्ती में दिखाया दम, विधायक सरयू राय ने किया पुरस्कृतJamshedpur News
सुवर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट और रानी एडवेंचर एंड वेलफेयर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में प्रतियोगिता आयोजित
बारीडीह में बच्चों ने कुश्ती में दिखाया दम, विधायक सरयू राय ने किया पुरस्कृत
Jamshedpur News :
सुवर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट और रानी एडवेंचर एंड वेलफेयर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में बारीडीह में रविवार को कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कुश्ती प्रतियोगिता की शुरुआत विधायक सरयू राय ने करायी. इस अवसर पर रानी एडवेंचर एंड वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन सोमनाथ, 1984 में पावर लिफ्टिंग में भारत का ऑस्ट्रेलिया में प्रतिनिधित्व करने वाले महेश अग्रवाल, सुवर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के ट्रस्टी अशोक गोयल आदि मौजूद रहे.50 किलो भार वर्ग में बासो हांसदा ने मारी बाजी
कुश्ती प्रतियोगिता में लड़कियों के 65 से 68 किलो ग्राम भार वर्ग में कुमकुम कुमारी को प्रथम, जबकि आयशा भारती को दूसरा स्थान मिला. 44 से 50 किलो ग्राम भार वर्ग में बासो हांसदा प्रथम, नेहा मांझी दूसरे जबकि कुंती कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं. लड़कों के 35 से 42 किलो ग्राम भार वर्ग में रौनक पॉल प्रथम, मुकुल सिंह दूसरे और ओम प्रकाश तीसरे स्थान पर रहे. 46 से 50 किलो ग्राम भार वर्ग में अनिकेल हांसदा प्रथम रहे, जबकि नितेश कुमार दूसरे और साहिल सिंह तीसरे स्थान पर रहे. इसी प्रकार, 60 से 65 किलोग्राम भार वर्ग में अंशु कुमार प्रथम, जबकि दूसरे स्थान पर राज यादव और तीसरे स्थान पर अनूप दास रहे. 66 से 68 किलोग्राम भार वर्ग में आर्यन प्रथम, जबकि ब्रजराज सिंह दूसरे और भैरव कुमार तीसरे स्थान पर रहे.
58 किलो भार वर्ग में गगन चौबे रहे पहले स्थान पर
55 से 58 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम स्थान पर गगन चौबे रहे, जबकि दिनेश सिंह मुंडा दूसरे और उज्जवल शर्मा तीसरे स्थान पर रहे. 107 किलो ग्राम वर्ग भार में आदित्य पांडेय प्रथम रहे. 76 किलोग्राम भार वर्ग में पी सोमेश प्रथम स्थान पर रहे. सभी विजेताओं को सरयू राय ने पुरस्कृत किया. कोच के रूप में सुरेश नारायण चौधरी, संतोष कुमार चौबे, गौतम कुमार महतो, आशा कुमारी और जोगेंद्र ठाकुर मौजूद थे. मंच संचालन अशोक कुमार ने किया. आयोजन में सुबोध श्रीवास्तव, आकाश साह, सुधीर सिंह, प्रकाश आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है