Jamshedpur News : पोखारी : चार घरों में चोरी, सबमर्सिबल के अलावा गहने और बिजली के उपकरण ले गये चोर
Jamshedpur News : एमजीएम थाना अंतर्गत पोखारी में रविवार की रात चोरों ने चार घरों का ताला तोड़कर सबमर्सिबल, गहना समेत बिजली का उपकरण गायब कर दिया. चोरों ने मानगो
Jamshedpur News :
एमजीएम थाना अंतर्गत पोखारी में रविवार की रात चोरों ने चार घरों का ताला तोड़कर सबमर्सिबल, गहना समेत बिजली का उपकरण गायब कर दिया. चोरों ने मानगो सुंदरवन फेज वन निवासी सह इंजीनियर सतीशचंद्र राय, परसुडीह कीताडीह त्रिमूर्ति चौक निवासी विकास कुमार दूबे, पोखारी निवासी हीरालाल नायक और विमलेश शर्मा के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस संबंध में चारों पीड़ितों ने एमजीएम थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. शिकायत मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल का जांच किया. पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है.चोरों ने सतीशचंद्र राय के निर्माणाधीन घर से सबमर्सिबल के अलावा पाईप की चोरी की है. चोरी हुये सामानों की कीमत करीब 15 से 16 हजार है. इसके अलावा विकास कुमार दूबे के घर से इलेक्ट्रिक वायर,पैनल की चोरी हो गयी. जिसकी कीमत करीब 30 हजार रुपये है. वहीं, हीरालाल नायक के घर से मिक्सर, बाथरुम का नल समेत अन्य सामानों की चोरी हो गयी. जिसकी कीमत करीब 40 हजार रुपये हैं. जबकि, मिथलेश शर्मा के घर का ताला तोड़कर सोने की अंगूठी, दो साउंड बॉक्स, घड़ी की चोरी कर ली. मिथलेश शर्मा को करीब 40 हजार रुपये का नुकसान हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है