Jamshedpur News : सरयू राय ने जारी किया रिपोर्ट कार्ड, कहा- जमशेदपुर से जुड़े 97 सवाल विधानसभा में पूछे

Jamshedpur News : जमशेदपुर पश्चिमी से एनडीए प्रत्याशी सरयू राय ने पंचम झारखंड विधानसभा के सभी सत्रों में जमशेदपुर से संबंधित 97 सवाल पूछे. ये सवाल मार्च 2020 से लेकर

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 10:16 PM
an image

Jamshedpur News :

जमशेदपुर पश्चिमी से एनडीए प्रत्याशी सरयू राय ने पंचम झारखंड विधानसभा के सभी सत्रों में जमशेदपुर से संबंधित 97 सवाल पूछे. ये सवाल मार्च 2020 से लेकर अगस्त 2024 के बीच के हैं और अल्पसूचित प्रश्न, तारांकित प्रश्न, ध्यानाकर्षण सूचना एवं निजी संकल्पों के विविध वर्गों में पूछे गये थे. सरयू राय ने विधानसभा का रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए कहा कि उन्होंने राज्य से संबंधित 109 सवाल पूछे. ये सवाल भी अल्पसूचित प्रश्न, तारांकित प्रश्न, ध्यानाकर्षण सूचना एवं निजी संकल्पों की श्रेणी में शामिल हैं. बताया कि विधानसभा में विपरीत हालात में भी जनता से जुड़े मुद्दों को वह लगातार उठाते रहे हैं. विधानसभा का सत्र कई दिनों तक चला ही नहीं. इन सबके बावजूद इतने सवाल पूछे गये. जमशेदपुर से संबंधित 2020 में अल्पसूचित प्रश्न 5, 2021 में 13, 2022 में 16, 2023 में 16 और 2024 में 10 कुल 60 सवाल पूछे. इन पांच वर्षों में उन्होंने तारांकित सवाल 24, ध्यानाकर्षण सवाल 7, निजी संकल्प से संबंधित 6, सब मिला कर 97 सवाल पूछे. पांच साल में राज्य से संबंधित 72 अल्पसूचित प्रश्न पूछे. 2020 में अल्पसूचित प्रश्नों की संख्या 9, 2021 में 16, 2022 में 14, 2023 में 22 और 2024 में 11 कुल 72 सवाल पूछे गये. इसी प्रकार इन पांच वर्षों में 24 तारांकित सवाल, 9 ध्यानाकर्षण सवाल और 4 निजी संकल्प से संबंधित सवाल पूछे गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version