Jamshedpur News: टेल्को : 1.8 किलो गांजा और पिस्तौल के साथ युवक गिरफ्तार, साथी फरार

Jamshedpur News: टेल्को थाना की पुलिस ने सोमवार की रात हुडको थीम पार्क के रास्ते से 1.8 किलो गांजा और एक देशी सिक्सर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 12:18 AM

Jamshedpur News:

टेल्को थाना की पुलिस ने सोमवार की रात हुडको थीम पार्क के रास्ते से 1.8 किलो गांजा और एक देशी सिक्सर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. हालांकि उसका साथी पुरुलिया निवासी शिंबु मुंडा बाइक से फरार हो गया. पुलिस शिबु मुंडा की तलाश में जुटी है. मंगलवार को केस का उद्भेदन करते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि सोमवार की रात टेल्को थाना की गश्ती टीम को देखकर एक युवक भागने लगा, जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर उसे गिरफ्तार किया. तलाशी के क्रम में उसके पास से एक सिक्सर और दो जिंदा गोली बरामद किया गया है. इसके अलावा उसके बैग में 1.8 किलो गांजा बरामद किया गया. गिरफ्तार युवक करमु मानकी उर्फ करण मांझी घाटशिला के घाटीडूबा का रहने वाला है. छापेमारी टीम में सिटी डीएसपी सुनील चौधरी, टेल्को थाना प्रभारी प्रशांत कुमार, एसआइ हेंमकिशोर गुप्ता, एएसआइ मो. सलीम आलम समेत अन्य शामिल थे.

नक्सल मामले की भी जांच कर रही पुलिस

घाटशिला निवासी करमु मानकी उर्फ करण मांझी के मामले में पुलिस नक्सल बिंदु पर भी जांच कर रही है. पूछताछ में नक्सल प्रभावित क्षेत्र झांटीझरना क्षेत्र में भी गांजा की तस्करी की बात स्वीकारी है. इस मामले में पुलिस शिबु मुंडा की तलाश में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version