Jamshedpur News : ट्रांसफॉर्मर पर लिखा था एमएलए बन्ना गुप्ता, सरयू समर्थक भड़के, जांच की मांग

विद्युत कार्यपालक अभियंता से सरयू राय ने की बातJamshedpur News : जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में लगाए जा रहे विद्युत ट्रांसफॉर्मरों पर पहले से विधायक बन्ना गुप्ता का नाम मोटे

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 12:20 AM

विद्युत कार्यपालक अभियंता से सरयू राय ने की बात

Jamshedpur News :

जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में लगाए जा रहे विद्युत ट्रांसफॉर्मरों पर पहले से विधायक बन्ना गुप्ता का नाम मोटे अक्षरों में पेंट कर लिखा हुआ है. मानगो के शंकोसाई रोड नंबर-पांच का ट्रांसफॉर्मर सोमवार से खराब था. विधायक सरयू राय के समर्थकों एवं जनसुविधा प्रतिनिधियों की पहल पर मंगलवार की शाम नया ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए आया तो उसपर मोटे अक्षरों में एमएलए बन्ना गुप्ता पेंट से लिखा था. इसका नीरज सिंह, जितेंद्र साव, पिंटू सिंह, संतोष सिंह समेत कई लोगों ने विरोध किया. घटना की जानकारी मिलने पर विधायक सरयू राय ने विद्युत कार्यपालक अभियंता से बात की और कहा कि आखिर किस परिस्थिति में ट्रांसफॉर्मर पर पूर्व विधायक का नाम पेंट हुआ है, इसकी जांच होनी चाहिए. अगर ऐसा घृणित काम पूर्व विधायक के दबाव में किया गया है तो इसका खुलासा होना चाहिए. यदि चापलूसी में किसी विद्युतकर्मी ने ऐसा किया है तो विभाग के लिए एवं विधानसभा क्षेत्र के लिए यह खतरनाक उदाहरण है. उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग की है. वहीं विद्युत अधीक्षण अभियंता ने इसकी जांच कराने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version