Jamshedpur : श्री कटासराज महादेव के दर्शन के लिए 16 दिसंबर को निकलेगा जत्था
जमशेदपुर. श्री शिव शक्ति परिवार के तीर्थ यात्रियों का जत्था 16 दिसंबर को पाकिस्तान स्थित श्री कटासराज महादेव के दर्शन के लिए टाटानगर से निकलेगा. टाटानगर से 15 पुरुष और
जमशेदपुर. श्री शिव शक्ति परिवार के तीर्थ यात्रियों का जत्था 16 दिसंबर को पाकिस्तान स्थित श्री कटासराज महादेव के दर्शन के लिए टाटानगर से निकलेगा. टाटानगर से 15 पुरुष और पांच महिला श्रद्धालु के साथ देशभर से 116 तीर्थयात्री दर्शन के लिए पाकिस्तान जा रहे हैं. यह जानकारी परिवार के प्रधान कैलाशी विजय कुमार शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि 16 दिसंबर को यात्रियों की टोली अमृतसर के लिए रवाना होगी. वहां से सभी अटारी बॉर्डर पहुंचेंगे. अटारी से वाघा बॉर्डर होते हुए बस से लाहौर रवाना होंगे. यात्रा के दरम्यान श्री कटासराज महादेव, अमृतकुंड स्नान, श्री राधाकृष्ण मंदिर दर्शन, श्री वाल्मीकि मंदिर दर्शन, महाभारत कालीन अन्य मंदिरों के दर्शन होंगे. जमशेदपुर से विजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में यात्री निकलेंगे. श्री शिव शक्ति परिवार के दिल्ली से रणवीर मणि, मुजफ्फरपुर के राजेश और रांची के अरविंद सिंह के संयुक्त संरक्षण में यात्रा की जायेगी. जत्था 27 दिसंबर को जमशेदपुर वापस लौटेगा. इस बार विदेश मंत्रालय से 116 यात्रियों के जत्थे को पाकिस्तान जाने की अनुमति मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है