जदयू कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ होते हैं: इरशाद

कोचाधामन.कोचाधामन के किसान कॉलेज सुन्दरबाड़ी के प्रांगण में बुधवार को जदयू का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्ष जदयू प्रखंड अध्यक्ष दानिश इकबाल ने

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 8:43 PM

कोचाधामन.कोचाधामन के किसान कॉलेज सुन्दरबाड़ी के प्रांगण में बुधवार को जदयू का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्ष जदयू प्रखंड अध्यक्ष दानिश इकबाल ने की. इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष सह कोचाधामन के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम, प्रमंडलीय प्रभारी इरशाद अली आजाद, प्रदेश महासचिव प्रहलाद सरकार, विधानसभा प्रभारी नौशाद आलम सहित पार्टी के कई अन्य नेता बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे. कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रखंड व पंचायत स्तरीय जदयू के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया. कार्यकर्ता सम्मेलन ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा हुई और कार्यकर्ताओं से संगठन के विस्तार पर जमीनी स्तर पर कार्य करने पर बल देने की बात कही. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रमंडलीय प्रभारी इरशाद अली आजाद ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी व संगठन की रीढ़ होते है. कार्यकर्ताओं से 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस लेने की अपील की. उन्होंने ने कहा कि बहुत जल्द बीस सूत्री सहित कई अन्य कमिटियों का गठन किया जाएगा, जिसमे पार्टी के कार्यकर्ताओं को शामिल किया जाना है. जदयू का 2025 के विधानसभा चुनाव में 225 सीट पर जीत दर्ज करने का लक्ष्य है. जदयू के जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सहित किशनगंज का काफी विकास हुआ है, मुख्यमंत्री ने जिले को हजारों करोड़ की विभिन्न योजनाएं दी है. कोचाधामन प्रखंड के डेरामारी में स्थित अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय में कक्षा 9 से12 वीं तक की पढ़ाई शुरू हो रही है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से सूबे के सीएम नीतीश कुमार की सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने की अपील की. उन्होंने ने कहा कि जीत हार से उन्हें कोई फर्क नही पड़ता, कोचाधामन विधानसभा सहित पूरे लोकसभा क्षेत्र की जनता की सेवा करना ही मेरा मकसद है. उन्होंने कहा कि पूरे लोकसभा क्षेत्र की जनता मेरा परिवार हैं. जदयू महासचिव प्रहलाद सरकार ने अपने संबोधन में संगठन को मजबूत करने की बात कही. विधानसभा प्रभारी नौशाद आलम ने प्रखंड व पंचायत स्तर की कमिटी को जल्द से गठन करने का निर्देश दिया. कार्यकर्ता सम्मेलन में विधानसभा प्रभारी नौशाद आलम, कार्यालय प्रभारी रियाज अहमद, कोचाधामन प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि जवादुल हक, उपप्रमुख प्रतिनिधि सद्दाम भारती, बलराम दास, जानकी सिन्हा, कर्ण लाल गणेश, इन्तसार आलम, डॉ नूर आलम, डॉ आमिर मिनहाज, फिरोज अंजुम, जीशान आलम, मो सुफियान, बुलंद अख्तर हाशमी, जिप सदस्य प्रतिनिधि कैसर राही सहित जदयू के प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता, पंचायत अध्यक्ष व पार्टी के कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version