जेबीसी विद्यालय परिसर में किया गया पौधरोपण
जामताड़ा. जेबीसी मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में मंगलवार को पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ अभियान के तहत पौधरोपण किया गया. विद्यालय परिसर में कटहल, आम, लीची, अमरूद, पपीता, मोरपंखी सहित कुल 40
जामताड़ा. जेबीसी मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में मंगलवार को पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ अभियान के तहत पौधरोपण किया गया. विद्यालय परिसर में कटहल, आम, लीची, अमरूद, पपीता, मोरपंखी सहित कुल 40 पौधों को लगाया गया. इसमें इको क्लब, जल सेना एवं विद्यालय के अन्य छात्रों ने चेतना सत्र में पौधरोपण में सहयोग किया. विद्यालय के सभी शिक्षकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इको क्लब के नोडल उमेश चंद्र मिश्र ने सभी से पौधरोपण करने की अपील की. कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारी संस्कृति का अंग है. मौके पर दीपा सिन्हा, एबीमाइल टुडू, विजयानंद तिवारी, नेपाल दत्ता, दिवाकर मंडल, मनोज सिंह, सावित्री पटेल, झूमा गिराई, विक्की चौधरी, अशोक कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है