जेएलकेएम नेता समर्थकों सहित झामुमो में शामिल, चुन्ना सिंह ने किया स्वागत
सारठ . झामुमो प्रत्याशी उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने क्षेत्र के कपसा पिंडारी गांव में जनसंपर्क कर लोगों से समर्थन मांगा. इस दौरान समर्थकों ने उनका स्वागत किया
सारठ . झामुमो प्रत्याशी उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने क्षेत्र के कपसा पिंडारी गांव में जनसंपर्क कर लोगों से समर्थन मांगा. इस दौरान समर्थकों ने उनका स्वागत किया और उनकी जीत को शत प्रतिशत बताया. लोगों से मिलने के बाद युवाओं ने बाइक रैली के साथ पूरे पंचायत के गांवों में पहुंच कर लोगो से वोट करने की अपील की. वहां से पालोजोरी के जमुआ पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में जेएलकेएम के नेता हरीश महतो अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ झामुमो प्रत्याशी चुन्ना सिंह के सामने झामुमो में शामिल हुए. इस दौरान चुन्ना सिंह ने सभी को जेएमएम का अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. पूर्व विधायक ने कहा कि सारठ में पिछले 10 वर्षों से गांव को गांव से,जाति को जाति से लड़वाकर फुट डालने वालों का चेहरा लोगों के सामने साफ हो गया है. वर्तमान विधायक ने क्षेत्र में जानें कितने सैकड़ों शिलापट्ट जहा-तहां लगाया है पर धरातल पर योजना कहीं नहीं दिख रही है. विकास योजना में हुई लूट अब सार्वजनिक हो चुकी है, जिसका माकूल जवाब जनता 20 को देने जा रही है. उन्होंने कहा आज हरीश महतो जैसे योद्धा के झामुमो में शामिल होने से इस क्षेत्र में झामुमो ओर अधिक मजबूत हो गयी है. मौके पर पिछड़ा-आदिवासी-अल्पसंख्यक मंच के केंद्रीय अध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह यादव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है